गूंज मेला को राजकीय मेला और नागा बाबा मंदिर के साथ कई घार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव विधायक समीर ने जिला बैठक में रखा…
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) जमशेदपुर के जिला सभागार में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में विधायक समीर मोहंती द्वारा बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक एवं मनोरम स्थलों में मेला को विकसित करने के दिशा में पर्यटन संवर्धन परिषद में जोड़ने सह अधिसूचित करने की प्रस्ताव का अनुशंसा की गई. इस प्रस्ताव को प्रथम श्रेधी में रखते हुये पर्यटन संवर्धन की और अग्रसरित करने की बात समीर मोहंती ने बैठक में उठाई चही उन्होंने कहा की मुख्य रूप से बहरागोड़ा प्रखण्ड के चित्रेश्वर शिव मन्दिर के मेला को प्रनोति देते हुए राजकीय मेला घोषित करने का प्रस्ताव रखा ।,
बैठक में विधायक ने राजयकीय मेला घोषित करने का रखा प्रस्ताव :
विधायक समीर मोहंती ने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की शासी निकाय की बैठक में चाकुलिया प्रखण्ड में विगत 19 वर्षों से आयोजित हो रहे नेताजी सुभाष मेला को राजयकीय मेला घोषित करने, चाकुलिया नगर पंचायत स्थित पौराणिक नागा बाबा मन्दिर को पर्यटन स्थल मे अधिसूचित करने, बहरागोड़ा स्थित डुंगरी शिव मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप मे अधिसूचित करने एवं चाकुलिया के तेन्तुल डुंगरी को पर्यटन स्थल मे अधिसूचित करने की प्रस्ताव रखा है ।. इस मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार, वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.