Spread the love

मनोहरपुर : ज़रायक़ेला पुलिस को मिली सफलता 6 लाख 40 हजार बिजली उपकरण चोरी के 6 आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेज दिया गया ।

Advertisements
Advertisements

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउड किडो ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की जरायकेला-सारंडा बिटकिलसोय नवागाँव में बिजली पोल समेत उपकरण की चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ़्तार किया गया । कुल 6 लाख 40 हजार लागत की बिजली उपकरण का नुकसान हुआ । ये सभी सुदूरवर्ती सारंडा स्थित बिटकिलसोय,नवागाँव में बिद्युतिकरण के लिए बिजली पोल गाड़ा गया था. फ़िलहाल काम बंद था. सुफ़्यान,चोक़रो एवं घूरन नाम के व्यक्ति के सहयोग से रात्रि में जंगली क्षेत्र से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.जिसे क्षेत्र से चोरी कर एवं पीकअप संख्या,जेएच 05 सीयू 1944 पर लोड कर चोरी का सामान दो बार में राऊरकेला में कुल 77 हज़ार रुपए में बेचने की बात सामने आई .सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान सिमडेगा से चोक़रो तथा घूरन महतो के नाम के व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया.जहां वे अपना अपराध स्वीकार किया है.साथ ही इस कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबध में सूचना दिया गया.वहीं पुलीस को चोक़रो के पास से नगद 10.000रू एवं उनकी निशानदेही पर बिटकिलसोय नवागाँव जंगली क्षेत्र से लोहे के बिजली के खम्बे का 09 टुकड़ा बरामद किया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य चोरों में मो0 तबरेज,वासुदेव नाग,बिनोद नाग मनोहरपुर पुलिस ने गिरफातार किया । कांड में प्रयुक्त उक्त पीकअप मालभाड़ा लेकर मनोहरपुर की ओर जा रहा है.इस सूचना पर जरायकेला पुलीस थाना मोड़ के समीप वाहन चेकिंग लगाकर एक टेम्पु में बैठे मो.तबरेज,वासुदेव नाग एवं बिनोद नाग को पकड़ कर विधिवत्त गिरफ़्तार किया गया.और कुछ समय पश्चात चोरी में प्रयुक्त उक्त पीकअप वाहन समेत चालक राजु प्रसाद को भी गिरफ़्तार किया गया.वहीं जरायकेला पुलीस के मुताबिक़ इस कांड में एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त मो.सुफ़्यान फ़िलहाल फ़रार है. जबकी जरायकेला पुलीस उसे पकड़ने के लिए हर संभावीत ठीकानो में छापामारी कर रही है.इस कांड का छापामारी टीम में थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज,पुअनी रविंद्र पांडे.सअनी अवध किशोर विद्यार्थी,(सभी)आरक्षी सलीम कंडुलना,जेम्स कुज़ूर,मुन टोप्पो,बुधेश्वर उराँव,देवेंद्रनाथ महतो,पंचू मिंज,बिरसा उराँव मौजूद थे.

 

Advertisements

You missed