Spread the love

आदित्यपुर पहुंची सांसद श्रीमती गीता कोड़ा; जल संकट से जूझ रहे वार्ड वासियों से मिलते हुए जल्द निराकरण के दिए आश्वासन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने आदित्यपुर पहुंच कर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिये. सर्वप्रथम जल संकट निराकरण समिति के संयोजक शंकर दयाल मिश्रा द्वारा उनके निवास एमआईजी के निकट जल संकट से जूझ रहे वार्ड 17 के लोगो से मिलकर जल संकट के समाधान का भरोसा दिया. कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के प्रयास एवं जल संकट निराकरण समिति के संयोजक शंकर दयाल मिश्रा एवं सूबास यादव के नेतृत्व में लोगो ने जल संकट के हल हेतु एक ज्ञापन सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को दिया. जिस पर सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी इसका तुरंत हल निकालें, नहीं तो जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने वार्ड संख्या 17 के लोगों को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ खड़ी है.

Advertisements
Advertisements

इसके बाद सांसद श्रीमती गीता कोड़ा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में वाहन दुर्घटना का शिकार हुए मृत फकीरा सोना के परिवार जनों से उसके घर इंदिरा बस्ती जाकर मिलकर दुख प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. दूसरी ओर आदित्यपुर 2 रोड संख्या 16-17 मैदान में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. मौके पर अंबुज कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

दिन भर के दौरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, रमाशंकर पाण्डेय, रूई दास चाकी, आदर्श ठाकुर, प्रभात पार्क विकास समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, प्रेम कुमार निर्मल, सिद्धेश्वर उपाध्याय, जमील अशरफ बाबैन, कुणाल रॉय, पंकज कुमार, संध्या रानी प्रधान, निर्मला मिश्रा, राजकुमार सिंह, सुनैना साहू, गोपाल सिंह, एसडी प्रसाद, जवाहर प्रसाद, मीणा सिंघ, लक्ष्मी मिश्रा, शंकर पाण्डेय, सबाश यादव, रजुसहिनी, कल्लू सोना, रवि सहिनी, गोलू सोना, बेबी नाग, विनय झा, दिलीप कुमार यादव, मुकेश राय, बिपत महतो, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed