Spread the love

मुरी (संदीप पाठक) :- सीटीआई वीरेंद्र कुमार के द्वारा स्वर्गीय पार्थो बनर्जी टी टी का 2 मिनट का मौन रखकर भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय टीटी पार्थो बनर्जी का आकस्मिक निधन 4 दिसंबर को उनके आवास पर हृदय गति रुक जाने के क्रम में हुई।

इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक एमएस खान, सीसीआई सुखदेव रक्षित, टिकट चेकिंग ब्रांच देवेंद्र कुमार, मनोज मरांडी, सुकांतो मंडल, रंजीत प्रसाद, अमित कुमार, प्रकाश चंद्र महतो, राजेश्वर राव, अजय कुमार एवं टुनटुन कुमार समेत अन्य विभाग के कई लोग मौजूद थे ।

You missed