Spread the love

रेल अधिकारियों और ठेकेदार के मिलीभगत की कहानी बयां कर रही है

सिल्ली स्टेशन पथ , लोगों में आक्रोश…..

मुरी (संदीप पाठक) – देश भर में रेल संथान जहां भष्ट्राचार का पैमाना न के बराबर मना गया । सच तो यह है की देश में भष्ट्राचार दीमक की तरह फैला हुआ है जिसका एक नजारा सिल्ली रेलवे स्टेशन पथ एवं स्टेशन परिसर में देखने को मिल रहा है । वही के रेल के पदाधिकारी रेल परिसर को बेहतर बनाने का दावा कर रही है । लेकिन जमीनी हकीकत कुछे हटकर है। सिल्ली स्टेशन पथ को देखकर इसका अनुमान लगाया जा सकता है जहां सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ऐसे में राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहारी कॉलोनी चौक से स्टेशन तक सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है इतना ही नही सड़कों से गिट्टियां बिखरी र्हुइं हैं।

Advertisements
Advertisements

वही बता दे कि यह सड़क दो बर्ष पुर्व ही मरम्मत का कार्य किया गया थ । सड़क को देखकर यह लग रहा है कि सड़क निर्माण केे नाम पर विभाग ने खानापूर्ति कियागया है। जिससे कुछ दिनों बाद ही सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। रात्रि के समय इस मार्ग पर आवागमन करना जान जोखिम में डालने के समान है। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सिल्ली रेलवे स्टेशन पथ से होकर रेलवे कर्मी व अफसर भी अक्सर आते-जाते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार निरीक्षण पर सिल्ली पहुंचे रेलवे आला अधिकारियों को भी स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मती व स्ट्रीट लाइट के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। परंतु अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है।इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। उधर रेल अधिकारियों और ठेकेदार के मिलीभगत की कहानी बयां कर रही है ।

Advertisements

You missed