Spread the love

रिटायरमेंट कॉलोनी में शिवलिंग का स्थापना किया गया…..

मुरी (कमलेश दुबे ) :- रिटायरमेंट कॉलोनी में स्थित मंदिर में शिवलिंग के साथ कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया कलश यात्रा में महिलाएं बच्चे और पुरुषों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

यात्रा के दौरान शिवलिंग को स्वर्ण रेखा नदी में स्नान कराने के पश्चात शिवलिंग को मुरी के पांच शिवालय मुरी पंप हाउस स्वर्णरेखा नदी के किनारे का शिवालय, मुरी ओपी थाना के शिवालय, स्टेशन रोड के लहरिया बाबा शिवालय और मुरी जीआरपी शिवालय में ले जाया गया और वहां स्थापित शिवलिंग से स्पर्श कराया गया उसके बाद बाजे गाजे के साथ बोल बम के जयकारे के साथ शिवलिंग को कॉलोनी के मंदिर में पहुंचाया गया जहां पश्चिम बंगाल से आए पुरोहित बम चंद्रा देव शर्मा और रघुनाथपुर से आए पुरोहित पिंटू आचार्य समेत मुरी के पंडित कंचन बनर्जी आदि ने जय घोष और मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना का शुरुआत किया ।

कमेटी के सचिव रतन गुप्ता ने बताया कि यह अनुष्ठान 3 दिन तक चलेगा तथा समापन 8 जुलाई को मंदिर के प्रांगण में भंडारे के साथ किया जाएगा।

Advertisements

You missed