गूंज महोत्सव की तैयारी पूरी, महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर राज्यपाल समारोह में शिरकत करेंगे….
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार
महतो समेत कई लोग समारोह में होगें शामिल….
मुरी (संजय पाठक) :- गूंज महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता विनोद विहारी महतो के पुण्य तिथि के मौके पर राज्य के राज्यपाल रमेश वैस महोत्सव का उदघाटन करेंगे. समारोह 20 दिसम्बर तक चलेगा. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो समेत कई लोग समारोह में शिरकत करेंगे. महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर राज्यपाल पुस्तकालय समेत कई जन कल्याण कारी योजनाओ की शुरुआत करेंगे.
महिला महोत्सव के रूप में मनेगा पहला दिन : गूंज महोत्सव का पहला दिन महिला महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. पहले दिन के कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित होगा. विभिन्न स्कूल की डेढ़ हजार लड़कियां एक साथ नृत्य करेंगी. शनिवार को स्टेडियम परिसर में स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का अभ्यास भी किया.
5000 छऊ कलाकारों का कार्निवाल होगा आकर्षण : महोत्सव के पहले दिन अलग अलग जगह से आये 5000 छाऊ कलाकर का कार्निवाल होगा. सभी एक साथ नृत्य करेंगे. देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा. मंच पर झांरखण्ड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक दिखायी. राज्य भर के प्रसिद्ध लोक कलाकार अलग अलग लोक।कलाओं की प्रस्तुति करेंगे.
Related posts:
