Spread the love

भारतीय योग परिषद झारखंड शाखा ने गुरु पूर्णिमा घुमघाम से मनाया , संस्था प्लास्टिक के प्रयोग पर इतराज जताया….

 

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) भारतीय योग परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय सचिव एक्यूप्रेशर परिषद एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सरोज मिश्रा डॉक्टर दिनेश सिंह डॉक्टर प्रभावती गोप डॉ शिवकुमार बर्मन रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मधुसूदन पांडे सचिव एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा के द्वारा किया गया ।

श्री बरनवाल ने कहां आज गुरु पूर्णिमा है आज झारखंड के लिए 5 गुरु एक्यूप्रेशर के जो अपने नाम के आगे गुरु लगाने की अनुशंसा किया गया जो इस प्रकार है गुरु डॉक्टर सरोज कुमार मिश्रा गुरु डॉक्टर दिनेश सिंह गुरु डॉक्टर मधुसूदन पांडे गुरु शिवकुमार बर्मन गुरु प्रभावती गोप को सम्मानित किया ।

एक्यूप्रेशर का प्लास्टिक से दूरी बनाने के लिए एक्यू प्रेशर प्लास्टिक मुक्त की घोषणा के साथ ही साथ प्लास्टिक का उपकरण एक्यूप्रेशर के लिये बेचा जा रहा है उस पर प्रतिबंध लगाया जाए संस्था के द्वारा इसकी मांग किया गया ।

इससे आंख संबंधित किडनी संबंधित लीवर संबंधित नाना प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही है इसके जगह पर लकड़ी का उपयोग किया जाए साथ साथ ही साथ सीएसआर फंड के लिए 11 सदस्य कमेटी की घोषणा की गई जिसमें मधुसूदन पांडे डॉक्टर सरोज मिश्रा डॉक्टर दिनेश सिंह डॉ शिवकुमार बर्मन प्रभावती समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं पांच सदस्यों का नियुक्ति एक्यूप्रेशर परिषद सचिव डॉक्टर मधुसूदन पांडे को सौंपा गया है

एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा सचिव डॉ मधुसूदन पांडे ने कहा की एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा सुरेंद्र ठाकुर को सम्मानित कर परिषद का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बलराम महतो सरस्वती कुमारी महेश प्रजापति नरेश महतो रुकमणी कुमारी रितु देवी दीपक पांडे संदीप कुमार सुरेंद्र ठाकुर का अहम योग

Advertisements

You missed