Spread the love

केंद्रीय छोटानागपुर सरना समिति करमा को लेकर किया बैठक और पूजा के पूर्व करम डाली का प्रयोग नही करने का किया अपील ……

 

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) केंद्रीय छोटानागपुर सरना समिति की बैठक प्रखंड के महिल स्थित सरला बिरला स्कूल भवन सभागार में हुई। अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा पाहन और संचालन केंद्रीय सचिव रामसाय मुंडा ने किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश के नेता डॉ प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन समिति द्वारा बैठक में विभिन्न प्रस्ताव एंव करम पर्व पर सभी अखाड़ों में पारंपरिक रूप से मनाने का निर्देश दिया गया।

वही लोगों से अपील किया की करम पूजा पारंपरिक विधि विधान से हो साथ ही पूजा स्थल में अस्वीकार गाने व डीजे का प्रयोग नहीं करें । करम डाली को भादो मास एकादशी से पूर्व बिना विधि विधान के इधर उधर ना गाड़े। पारंपरिक गीत और पारंपारिक वेशभूषा में ही झूमर नृत्य सभी करम पूजा अखाड़ा मे हो पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, नगाड़ा, मांदर, बांसुरी, शहनाई , झांझर, इत्यादि का प्रयोग मुख्य रूप से हो केंद्रीय छोटानागपुर सरना समिति का जिला और प्रखंड स्तरीय होगा विस्तार। करम पर्व के बाद जोरदार सदस्यता अभियान भी चलाई जाए शामिल है ।

मौके पर समिति के शंकर सिंह मुंडा, हरीश गोंझू, नीलमोहन पाहन, जयशंकर मुंडा, अशोक पाहन, कृष्णानदन मुंडा, सहबीर मुंडा विजय उरांव, राजू लकड़ा, सोहराई पाहन, चूरामन पाहन उपस्थित थे।

Advertisements

You missed