आरडीएस पब्लिक स्कुल बरगांवा के सभागार में पूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न,स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार को लेकर पूर्व संसाद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह से गुहार लगाई…
नामकुम (रांची ब्यूरो) : रविवार को रांची जिला एबीपीएसएसपी संगठन का मासिक मीटिंग आरडीएस पब्लिक स्कुल बरगांवा के सभागार में सपन्न हुआ। बैठक की शुरूवात भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन कैलाश कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से जरनल सेकरेट्री सूबेदार ललन कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सूबेदार .अरुण कुमार झा, संगठन संरक्षक कैप्टन वी के सिंह, सहित, संगठन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक सदस्यों उपस्थित थे ।
बैठक में ईसीएचएस में आने वाली परेशानीसीएसडी कि सुविधा ओआरओपी में हो रही कन्फूजन पर पूर्व सैनिकों के साथ विशेष चर्चा किया गया । बैठक के दौरान एबीपीएसएसपी संगठन की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह, नेताजी सुभाष चंद्रा वोस, मोइरंग उत्सव 2023 पर विशेष चर्चा किया गया । वही पूर्व में संगठन के द्वारा किये गये कार्यो का अवलोकन करते हुये आने वाले वार्षिक मीटिंग पर चर्चा किया गया । वहीं बैठक में मुख्य रूप से आमंत्रित पूर्व संसाद प्रतिनिधि सह मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
इस दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा चाय बगान समुदायिक स्वास्थ केंद्र के द्वारा मरिजों के साथ सौतेला व्यवहार और समय पर एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिले को लेकर अवगत कराया गया । वही मनोज सिंह ने इस संबंध मे सिविल सर्जन और वर्तमान सांसद संजय सेठ से संपर्क कर समस्या का समाधान के लिए आश्वासन दिया। साथ ही यह भी कहा कि सांसद के साथ बहुत जल्द पूर्व सैनिकों की बैठक कराई जाएगी। जिससे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से समुचित स्वास्थ्य सेवा मिल सके ।
Related posts:
