जमशेदपुर, 5000 छठ व्रत धारियों के बीच प्रसाद के लिए निशुल्क फल वितरण
करेगा बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ…
JAMSHEDPUR (आलोक पांडेय) जमशेदपुर बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ मानगो की ओर से मानगो के हीरा होटल मैदान में 29 अक्टूबर महाखरना के दिन 5000 छठ व्रतियों के बीच निशुल्क फल का वितरण किया जाएगा. यह जानकारी बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने मानगो गुरुद्वारा प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. विकास सिंह ने कहा मानगो के सभी सदस्य संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा कूपन का वितरण किया जाएगा. कूपन के आधार पर ही हीरा मैदान में शिविर लगाकर लोगों के बीच फल और प्रसाद का वितरण किया जाएगा. विकास सिंह ने कहा फल और प्रसाद की मात्रा कितनी रहेगी कि आराम से छठ व्रत धारी अपने छठ पूजा कर सकते हैं.
Related posts:
