प्रखंड सभागार में पोषण माह का हुआ आयोजन, एसडीएम के द्वारा पोषण जागरूकता रथ को प्रखंड परिसर से रवाना किया …
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को बाल विकास एवं मानसी परियोजना के सहयोग से एसडीएम रंजीत लोहरा की उपस्थिति में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें एसडीएम के द्वारा पोषण जागरूकता रथ को प्रखंड परिसर से रवाना किया गया । पोषण माह में पोषण के प्रति सेविकाओं, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों को पोषण हेतु शपथ दिलाई गई।
धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच किया गया ।छोटे बच्चों का वजन किया गया एवं 11 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया । हेल्दी बेबी शो, रंगोली प्रदर्शन, हस्ताक्षर प्रतियोगिता एवं ताजा खाद्य सामग्री का प्रदर्शनी किया गया। वहीं बच्चों के बीच प्राइज का वितरण किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा,प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह -बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किकू महतो, सीओ भोलाशंकर महतो, प्रमुख गुरूपद मार्डी, महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्री , जया पांडे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,मानसी एनजीओ के कर्मी ,आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
Related posts:
