लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण…
पदाधिकारियों ने ली मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी, ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रेरित…
दुमका ब्यूरो (मौसम कुमार)
लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त के नेतृत्व में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाटपाड़ा,छोटा चापुड़िया,तल्पा मारा सहित लगभग आधा दर्जन मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर वहां मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया
इस दौरान प्रखंड स्तरीय टीम को कुछ जगहों पर सुधार का निर्देश दियाद्य छोटा चापुड़िया में स्थानीय लोगों से बात भी कीद्य इसके बाद लताकांदर गांव पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना और उसके निदान का हर संभव प्रयास करने का श्वसन दियाद्यअवसर पर ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गयाद्यप्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय समस्या को लेकर वहां के ग्रामीण वोट बहिष्कार की बात कर रहे थे।
उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार,भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी प्रांजल ढांडा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह,प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर के साथ प्रखंड स्तरीय कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद थे।