चाकुलिया में डिग्री कॉलेज की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर विधायक समीर मोहंती ने मनोहरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को खिलाया लड्डू, दी बधाईयां
चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत स्थित मारदाबांध में डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए कैबिनेट में 55,64,5000 करोड़ की राशि स्वीकृत होने की खुशी में गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. इस दौरान लैब के लिए 3 कमरा का मांग किया. इस पर विधायक ने जल्द से जल्द स्कूल में कमरा दिलाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कॉलेज के अभाव में यहां के विद्यार्थियों को दूसरे शहरों के कॉलेजों में जाना पड़ता था. चाकुलिया में डिग्री कॉलेज की मांग यहां की जनता की वर्षों पुरानी है. विधानसभा के लोगों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ क्षेत्र के विकास का बागडोर उन्हें सौंपा है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाकुलिया में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए वे लगातार प्रयासरत थे जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई. यहां डिग्री कॉलेज निर्माण होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें बेहतर उच्च शिक्षा मिलेगी. ज्ञात हो की चाकुलिया प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रखंड से 40 से 50 किमी दूर घाटशिला जाते है. उन्होंने चाकुलिया में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए कई बार विधानसभा में भी प्रश्न उठाया था. विधायक का प्रयास रंग लाया. राज्य सरकार ने चाकुलिया में एक डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 55,64,5000 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकति मिल गई है. प्रखंड में डिग्री कॉलेज के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से चाकुलिया के लोगों में हर्ष है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो, गोपन परिहारी, राकेश मोहंती, राजा बारीक, मो. गुलाब, बुबाई दास, मोहन माई, बुलबुल मंडल आदि उपस्थित थे.