Spread the love

महानवमी पर सनातन दल के द्वारा भव्य 513 कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया गया…

सरायकेला: संजय मिश्रा ।

सनातन दल के द्वारा मां दुर्गा पूजा के महानवमी पूजन उत्सव के अवसर पर झारखंड के इतिहास में भव्य 513 कन्या पूजन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया गया। सनातन दल के संस्थापक देवाशीष नायक ने बताया कि कुल 550 कन्याओं का पूजन एवं 700 लोग भंडारे में शामिल हुए। सनातन दल हमेशा अपने धर्म के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन नवमी के दिन में होता है। 9 दिनों के उपवास में नौ बच्चियों को कन्या पूजन करने से सिद्धि की प्राप्ति होती हैं। इसलिए हिंदू रीति रिवाज में नवमी के दिन में नौ बच्चियों को कन्या पूजन किया जाता है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के मधु दास सम्मिलित हुए एवं उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति आप लोगों को ने जो प्रण लिया है, उसका पहला कदम आरंभ हो गया है। इस कार्यक्रम में खरसावां की पूर्व मुखिया मंजू बोदरा सनातन दल में शामिल हुईं। कार्यक्रम के संयोजक कपिलदेव महतो ने कहा कि सनातन दल सनातनियों को अपनी संस्कृति को जागृत करने में लगी है। सचिव प्रताप दे ने कहा कि सनातन दल से जुड़े और सनातन हिंदू धर्म के लिए कार्य करें। अगर किन्हीं को सनातन दल से जुड़ना है तो बेहिचक संपर्क करें। खास कर जितनी भी हमारी बहनें हैं। हम लोग बहनों को सशक्तिकरण करना चाहते हैं।

और अपने सनातन धर्म के बारे में जानकारी देना चाहते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष रासबिहारी मंडल, सचिव प्रताप दे, जीतेंद्र प्रधान, महिला अध्यक्ष अनुपमा बैज, कन्हैया कर्मकार, ममता पात्र, मंजीत, अभिषेक, भोलानाथ, बमकर, बुरुडीह पंचायत की महिला समिति इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed