Spread the love

आदित्यपुरवासीयों ने स्वच्छांजली में दिया आहुति :

एक अक्टूबर 10 बजे एक घंटा श्रमदान राष्ट्र के नाम समर्पण दिवस पर 35 वार्डो मे 70 स्थानों में चला स्वच्छता अभियान, 11000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया…

 

आदित्यपुर : जगबधु महतो

Advertisements

15 सितंबर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का मेगा स्वच्छता अभियान में 35 वार्डो के 11000 से ज्यादा लोग शामिल हुए, स्वच्छता पखवाड़ा में आदित्यपुरवासियों के भागेदारी से निगम प्रशासन ने न केवल 375 से ज्यादा गार्बेज प्वाइंट को साफ किया बल्कि नगर वासियों के स्वच्छता के प्रति आए मानसिक बदलाव ने स्वच्छ आदित्यपुर एक कदम और आगे बढ़ाया।

आज कि कार्यक्रम की शुरुवात प्रशासक ने लाल बिल्डिंग चौक से दुर्गा पूजा मैदान तक चलाया सफाई अभीयान में खुद हाथों से कचरा उठाया, बारिश एवं खराब मौसम के बावजूद लोगों कि जबरदस्त सहभागिता ने सभी का उत्साह बढ़ाया।

वार्ड नं0 20, सिद्धू–कान्हु प्रतिमा स्थल पर दिव्यांग मंटू ने व्हीलचेयर पर बैठकर सफाई अभीयान शुरुवात की, उन्हें देखकर आस-पास के सभी लोग सफाई अभीयान में शामिल हुए, रोड नं 32 छठ घाट पर पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद एवं एडवोकेट ओम प्रकाश के मौजूदगी मे हजारों के संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने स्वच्छता की शपथ लिया एवं श्रमदान कर आस-पास के क्षेत्र को साफा किया।

सालडीह ESIC हास्पिटाल के सामने CRPF के जवानों ने निगम टिम के साथ सफाई अभीयान में शामिल हुए पूर्व पार्षद जुली महतो ने त्रिनाथ ग्लोबल विलेज के सामने अभीयान में शामिल हुई, वार्ड संख्खा 17 स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल से प्रभात पार्क तक की सफाई मे वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने भाग लिया। Road No – 24, वार्ड न0 34 सामुदायिक भवन एवं दुर्गा पुजा मैदान के पास कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रा ने भाग लिया, Ward no-8 स्टेशन रोड गम्हरिया में समाज सेवी शंकर वेज, लालटू एवं पुरोहित परिमल जी ने सफाई अभिमान में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। वार्ड न0 35 आंगन बाड़ी केन्द्र एवं कुलुपटंगा स्कूल के पास सफाई अभीयान में पूर्व पार्षद प्रभाशिनि कालुंडिया, कांग्रेस नेत्री रानी कालुडिया समेत कई सारे महिलाएं शामिल हुए ।

सभी वाड़ों में निर्धारित स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया, साथ ही साथ मंगलम सोसायटी, सहारा गोर्डेन , अमरनाथ टावर : स्काईलाइन टावर आदि रेसिडेंसियल सोसाइटी में भी लोगों ने स्वच्छता अभीयान चलाया, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मे स्वच्छता से सबंधित नाटक का मंचन हुआ, आदर्श शिक्षा निकेतन, बाल विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कल दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी एवं लाल- बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर सफाई मित्रों का सम्मान समारोह प्रात 11 बजे अटल पार्क में आयोजित किया जाएगा जिसमे सभी सफाईकर्मी, शहरवासी एवं निगमकर्मी शामिल होगें। प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने निगम के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आदित्यपुर के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा 2023, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम काफी सफल रहा। आम लोगों को बेहतर नागरिक सेवा प्रदान करने हेतु निगम प्रतिवध है।

स्वच्छता पखवाडा को सफल बनाने में नोडल पदाधिकारी सहायक प्रशासक अभिषेक कुमार, शंभु प्रसाद कुशवाहा, नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, लेमांशु कुमार, शकिल अनवर मेहदि, सौरव वर्मा अनंत खालको, नगर मिशन प्रबंधक मनि मुकुट लोरेन, विकास शुक्ला, यु आई एस अजय कुमार, कनिया अभियंता रितेश कुमार अनमोल गुप्ता, राजकुमार पन्डित, अकाउंटेंट प्रिया विश्वकर्मा ,नेटविंड टीम, स्पैरो सॉफ्टेक, टैक्स कलेक्टर शशि शेखर, रविंदर राम, तेज नारायण, एवं सभी सफाई सुपरवाईसर का योगदान रहा।

Advertisements

You missed