Spread the love

30 जून रविवार को  भूतिया गांव में होनेवाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु डाॅ गोस्वामी ने चलाया जनसंपर्क अभियान…

बहरागोड़ा: देवाषीश नायक   भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया,जुगीसोल,फूलकुसमा, बनियाकुदर आदि गांव में घर-घर जाकर लोगों से 30 जून को भूतिया गांव में आयोजित होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि कोलकाता, झाड़ग्राम, जमशेदपुर तथा आसपास के 09 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा।

डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच एवं रक्तचाप जांच की व्यवस्था रहेगा। जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा नेत्र रोगियों का नेत्र जांच कराया जाएगा। नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रतिष्ठित स्वंयसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन के द्वारा किया जा रहा है।

डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विगत 3 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 52 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना इन स्वास्थ्य शिविरों का प्रमुख उद्देश्य है। जनसंपर्क अभियान में डॉ गोस्वामी के साथ बरसोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र,बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राज कुमार कर, बरसोल मंडल महामंत्री कमल कांत सिंह, नंद लाल पातर,आंपा हेंब्रम,हेम कांत भुइया,समीर सेनापति,बादल माण्डी,ऋतुराज बंद ,कौशिक दे, बिप्लब बंद,राजीव मुर्मू ,जगन्नाथ पलाई,राजेश बेरा, दुदुल कुंडू,सोमनाथ सिंह,भादो किस्कू,लोसरो सोरेन, आदि शामिल थे।

Advertisements

You missed