Spread the love

कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर चाण्डिल प्रभारी को किया लाईन हाजिर, मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन मामले में , संभावित चाण्डिल थाना का प्रभार विष्णु चन्द्र भोक्ता…

चाण्डिल (कल्याण पात्रा ) . सरायकेला जिले के एनएच 32.33 पर अवैध रूप से बिरीगोड़ा के दलमा के तराई में चारदिवारी के अन्दर वृहत् पैमाने पर विदेशी शराब का मिनी फैक्ट्री का संचालन का उद्भेदन डीआईजी के टीम ने गोपनिय छापा मारी कर किया । इस मामले में चाण्डिल थाना प्रभारी अजीत कुमार को डीआईजी के निर्देश पर विभागिय कार्यवाही करते हुये लाईन हाजिर किया ।

Advertisements
Advertisements

वही बताया जा रहा है कि छापा मारी के दौरान 1100 पेटी में विदेशी शराब अलग-अलग ब्रांड के शराब के बोतल मिले । कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा की सरायकेला क्षेत्र में यह सबसे कार्रवाही मानी जा रहा है । इस मिनी फैक्ट्री में चाण्डिल थाना प्रभारी के द्वारा संचालन मामले के साथ छापामरी स्थल से 7 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जले भेज दिया गया है । इस मामले में कुल 14 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है ।

संभावित थाना प्रभारी:

चाण्डिल थाना प्रभारी अजीत कुमार के लाईन हाजीर के बाद कई लोग चाण्डिल के प्रभार के होड़ में है । ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पर संभवित थाना प्रभरी के लिस्ट में कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चन्द्र भोक्ता है ।

Advertisements