शिकायतकर्त्ता देबती सिंह वर्तमान अध्यक्ष बनमाला महिला मंडल आयोजित ग्राम सभा के निर्णय से असंतुष्ट बताया और कहा की पूर्व अध्यक्ष समिति के किसी पद पर नहीं है और आये जांच टीम को सखी मंडल के कार्यालय में वैठक कर राशन डीलर का निर्णय लिया जाना चाहिए था परन्तु हरिमन्दिर में कर निर्णय लिया गया जो गलत है ।
आयोग के निर्देश पर शहरबेड़ा में राशन डीलर को पुनः बहाल को लेकर किया गया ग्राम सभा, विरोध के बीच में ग्राम सभा ने सरस्वती सिंह के द्वारा संचालित राशन दुकान को पुनः बाहल पर ग्रामीणों ने हाथ उठाकर दिया समर्थन….
चांडिल (कल्याण पात्रा)
लगातार राशन की नहीं वितरण और राशन डीलर के बदलने की शिलशिला चल चुका है जिसका परिणाम आम गरीब जनता को भोगना पड़ता है । ऐसा ही मामला चांडिल के शहरबेड़ा के बनमाला महिला मंडल समिति पर गेंहूं बेचने और राशन समय पर नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुये जिला आपूर्ति पदा अधिकारी सरायकेला खरसवां को दिया था । जिससे लेकर जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा टीम गठित कर शहरबेड़ा हरिमन्दिर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।
वही बता दे कि बिते कुछ माह पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला खरसावां द्वारा शिकायतकर्त्ता देबती सिंह सचिव बनमाला महिला मंडल , एब अन्य शहरबेड़ा चांडिल ,अपील आवेदन झारखंड खाद्य आयोग रांची के अवर सचिव को प्राप्त हुआ है, आयोग के निर्देश पर दोनों पक्षों के बीच शिकायत का निपटारा ग्राम सभा कर किया गया । वही बनमाला महिला मंडल के अध्यक्ष की विरुद्ध गेहूं की काला बाजारी, समिति के कागजात के साथ छेड़ छाड़ और समय पर राशन नहीं देने को लेकर शिकायत किया गया था ।
डॉ0 कृष्ण शरण महतो प्रखंड पशुपालन चाण्डिल
विगत छः माह से आसनबानी पंचायत के गांव शहरबेड़ा के अर्न्तगत, पाथरडीह, टूईलुंग, जाहिरटोला , एडलबेड़ा के साथ दर्जनों गांव के बनमाला महिला समिति के द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा था वही बनमाला महिला मंडल समिति पर गेंहूं बेचने और राशन समय पर नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुये जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला खरसवां ने निलंबित किया गया पूर्ण बनमाला महिला मंडल समिति के द्वारा राशन की दुकान को बहाल करने को लेकर आवेदन दिया गया जिस पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा चार सदस्य टीम गठित कर जिसमें शामिल डॉ0 विष्णु शरण महतो, प्रखंड पशुपालन चाण्डिल, विकास सिंह, सहायक अभियंता मनरेगा, डोमन नाथ बास्के, पंचायत सचिव अमित कुमार दुबे, बीपीएम, जेएसएलपीएस के उपस्थिति में ग्रामप्रधन के अध्यक्षता में ग्राम सभा किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से बनमाला महिला मंडल समिति के सरस्वती सिंह को पुनः बहाल करने की सहमति को लेकर दर्जनों गांव के महिला-पुरूष ने अपना समर्थन दिया । ग्राम सभा में ग्राम प्रधान और आसनबनी के पंचायत समीति माधवी सिंह उपस्थित थे । वही ग्रामीणों बताया की गांव से चार किलोमिटर से अनाज लाना पड़ता है और डीलर कृष्णा महतो का मनमानी भी सहना पड़ता था।
अध्यक्ष ने किया विरोध
वही जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला खरसावां द्वारा शिकायतकर्त्ता देबती सिंह वर्तमान अध्यक्ष बनमाला महिला मंडल आयोजित ग्राम सभा के निर्णय से असंतुष्ट बताया और कहा की पूर्व अध्यक्ष समिति के किसी पद पर नहीं है और आये जांच टीम को सखी मंडल के कार्यालय में वैठक कर राशन डीलर का निर्णय लिया जाना चाहिए था परन्तु हरिमन्दिर में कर निर्णय लिया गया जो गलत है ।
देबती सिंह वर्तमान अध्यक्ष बनमाला महिला मंडल
ऐसे ही झारखंड में खाद्य विभाग भ्रष्ट्राचार के विवाद में फंसा हुआ है रहता है । वही समिति के विवाद में स्थानिय गरीब जनता को भोगना पड़ता है । देखना है कि आने वाले समाय में समिति के आपसी विवाद में गरीबों के अनाज वितरण पर असर पड़ता है की समिति के स्वार्थ सिघी की लड़ाई जारी रहता है ।