Spread the love

आदिवासी हो समाज के संगठनों ने की संयुक्त बैठक, लाको कोल बोदरा की जयंती समारोह पूर्वक बनाने का लिया निर्णय…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला के आदिवासी हो समाज के संगठनों की एक संयुक्त बैठक मानकी मुंडा संघ परिषद के जिला अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें एनएचवाईएम इस बार सरायकेला में करने के संबंध में चर्चा की गई। वह भाषा को झारखंड राज्य की प्रथम राजभाषा बनाने,

आगामी 19 सितंबर को सरायकेला नगरपालिका क्षेत्र में कोल लोको बोदरा की जयंती गणेश हेंब्रम की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाने, सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड से मानकी मुंडा, डाकुआ, दियुरी, देवां एवं समाज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियो तथा भाषा प्रेमियों की सूची तैयार करने, बीते 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर दिए गए धरने की समीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा, संजय हांसदा, सुंदर बानरा, राजकिशोर लोहार, कृपा गोडसोरा, संजय गोडसोरा, श्रीमती बेबी रानी बनसिंग सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed