Spread the love

गम्हरिया में स्कूल लौटने की पहल, बैक टू स्कूल अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजन

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

गम्हरिया : सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय ‘स्कूल रूआर’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो ने बताया कि यह अभियान ऐसे बच्चों को लक्षित करता है जो अब तक स्कूल से वंचित हैं या नियमित नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का विद्यालय में स्वागत उत्सवपूर्वक किया जाएगा ताकि उन्हें शिक्षा के प्रति आकर्षण महसूस हो और स्कूल का वातावरण खुशनुमा बने। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को उसके पोषक क्षेत्र के विद्यालय में नामांकित किया जाए और स्कूल को बच्चों के लिए आनंददायक अनुभव का स्थान बनाया जाए। कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, अंचल अधिकारी, और कई अन्य पदाधिकारी तथा शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने अभियान की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। इस अभियान को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता और समुदाय के सहयोग से विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है।

 

You missed