Spread the love

पाकुड़ (सुमित कुमार) लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लाभुको के बीच परिसम्पत्ति का वितरण किया गया।

इस दौरान मरांडी ने सखी मण्डल के समूहों को 5 ट्रेक्टर का वितरण किया। वही सोना सबरन योजना के तहत गरीब लोगों के बीच धोती , साड़ी का वितरण किया गया। विधायक ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूबे के हेमन्त सोरेन की सरकार विकासमूलक व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में लाने के लिए कृत संकल्पित है। इसमे गरीबो की उत्थान व समुचित विकास हो , इसको लेकर विशेष प्रयास किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र को विकसित करने का कार्य की जा रही है। इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार , झामुमो जिला सचिव समद अली , जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम , अशोक भगत , चरण मुर्मू , पगान हेम्ब्रम , सुलेमान बास्की, बाबूजी मरांडी , लड्डू भगत आदि उपस्थित थे।