Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत)  पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला व पुरुष कक्ष का अवलोकन किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद कैदियों से समस्याओं की जानकारी ली गई।

Advertisements
Advertisements

महिला वार्ड में महिला कैदी के साथ मौजूद बच्चों को डीसी व एसपी ने बिस्किट, चॉकलेट वितरण किया। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि दैनिक रूटिंग के तहत आज मंडल कारा का निरीक्षण किया गया ।किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई । उन्होंने कहा कि मंडल कारा के अंदर कई समस्याओं की जानकारी भी ली गई ।साथ ही कारा के अंदर कौन-कौन सी सुविधा की जरूरत है, इसका ली गई।बिजली और पानी की समस्याएं को लेकर विद्युत व पेयजल विभाग के अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा की कोविड-19 से कैदियों को सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया गया है ।अभी भी बहुत ऐसे कैदी है जिन्हें वैक्सीन नहीं लगा है।

उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड के कमी के कारण जिन कैदियों को वैक्सीन नहीं लगा है वैसे कैदियों को आधार कार्ड उपलब्ध करवाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सिविल सर्जन को बचे हुए कैदियों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया गया है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, अधीक्षक मंडलकारा प्रमोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, जेलर ललन कुमार भारती, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार एवं एसएमपीओ पवन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed