पाकुड़ उपायुक्त वरूण रंजन ने सोमवार को जनता दरबार के माध्यम से आमलोगों की समस्या से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने क्रमवार आम लोगों की शिकायतें सुनी। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी व अधिकारी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उसका त्वरित समाधान किया जाएगा।
ज्यादातर शिकायतें भूमि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से प्राप्त हुई हैं।इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे!
रिपोटर सुमित भगत
जिला पाकुड़
