Spread the love

भोजन एवं वस्त्र हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, इसी उद्देश्य से

उक्त योजना का कार्यान्वयन पूरे राज्य में किया जा रहा है  :  आईटीडीए निर्देशक

पाकुड़ (सुमित भगत) :  आज झारखंड राज्य की उप राजधानी दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से पूरे राज्य में सोना सोबरन धोती/लुंगी एवं साड़ी योजना का विधिवत शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सोना सोबरन धोती/लुंगी एवं साड़ी योजना का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिले के 1 लाख 73 हजार 180 लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित किया जाना है! जिले के दूरदराज से आए परिवारों के बीच धोती, लुंगी एवं साड़ी का वितरण किया गया.

पाकुड़  रविंद्र भवन टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईटीडीए निदेशक मोहम्मद शाहिद अख्तर ने कहा कि सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले राशन कार्डधारियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना”का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड के द्वारा जिले के लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय परिवारों को धोती, लुंगी एवं साड़ी का वितरण किया गया।

जिसमें आज 100 लाभुकों को सांकेतिक तौर पर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लाभुकों के जीवन स्तर में सुधार हेतु धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 450 रुपए की साड़ी और 350 की धोती तथा 300 रुपए की लुंगी मात्र 10 रुपए में लाभुकों के बीच वितरण क़िया जा रहा है। जिले के सभी योग्य राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जीवन के मुख्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार द्वारा सभी पात्र लाभुकों को उच्च कोटि की साड़ी धोती और लुंगी का वितरण किया जा रहा है। आईटीडीए निर्देशक ने कहा कि ग्रामीणों के उत्थान के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सकें।

“सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना” के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित गरीबी रेखा से नीचे सभी परिवारों छ: माह के अंतराल पर 1 वर्ष में दो बार धोती/साड़ी एवं लुंगी प्रति परिवार 10 रुपए प्रति की अनुदानित दर पर दी जा रही है। सभी लाभुकों के बीच धोती/साड़ी एवं लुंगी का वितरण जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत संधारित ई-पॉश मशीन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर, पाकुड़ सीओ आलोक वरण केसरी, डीआईओ ऋषि राज, एसएमपीओ पवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, यूआईडी डीपीओ रितेश कुमार, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि, जिला आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed