Spread the love

पाकुड़  (सुमित भगत) :-रविवार को किसानों का भारत बंद है,तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है बंद को पाकुड़ मे सफल बनाने के उद्देश्य से केंद्र कमिटी के निर्देशानुसार जे० एम० एम०,कांग्रेस, सी० पी० आई०(एम),आर० जे०डी० सहित गैरभाजपाई दल शामिल हुए।

जहां झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उदय लखमणि सीटू के जिला अध्यक्ष माणिक दुबे एवं आरजेडी के जिलाध्यक्ष गोपिन हेमब्रंम* ने संयुक्त रूप से कहा की केंद्र सरकार आपने घमंड मे चूर है,उन्हे देश की अन्नदाताओ के प्रति कोई संवेदना नही है, आज देश के किसानो के प्रति जो काला कानून लाया गया है उसकी पहली वर्षगाठ है, किसानो के आह्वान पर भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसे हम सभी राजनीतिक पार्टिया समर्थन दे रहे है। पिछले कई महिनो से किसान सड़क पर है परंतु केंद्र सरकार निँद्रा अवस्था मे है। आज केंद्र की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है वे न तो भारत के जीडीपी को संभाल पा रहे हैं ना ही बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार के पास किसी भी प्रकार की कोई ठोस रणनीति है आज देश का हर एक युवा बेरोजगार होता जा रहा है महंगाई की मार से आम आदमी त्रस्त है बढ़ते पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित अन्य सभी जरूरी सामग्रियों के दाम आपने उच्चतम स्तर पर है। तो वही देश मे बीजेपी की सरकार आज राष्ट्रीय संपत्तियों को धड़ल्ले से बेचने में लगी हुई है। जिससे भारतीय भविष्य अपने ढलान की ओर अग्रसर है केंद्र की बीजेपी सरकार का मुख्य उद्देश्य कॉर्पोरेट घराना को बढ़ावा देना है अडानी अंबानी जैसे बड़े उद्योगपति के इशारे पर केंद्र सरकार अपनी रणनीतियों तय करती है इसका ज्वलंत उदाहरण कृषि कानून के रूप मे देखा जा सकता है। आज का भारत बंद किसानो के सहित आम आदमी के हितो की रक्षा हेतु किया गया था जिसे हम सभी(गैर भाजपाई)पार्टियों ने मिलकर सफल बनाया है जिसमे आम आदमी के द्वार जो सहयोग प्राप्त हुआ है हम सभी पूर्णत: संतुष्ट है।
मौके पर झामुमो के जिला प्रवक्ता वंशराज गोप,जिला संयुक्त सचिव महमूद आलम,जिला अल्पसंख्यक विरेन घोष,जिला युवा सचिव उमर फारूक,मिथिलेश घोष, नूर आलम, नगर उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी, राजू सिंह, राजेश यादव, राकेश शाह, शाहनवाज इकबाल,प्रखंड सचिव राजेश सरकार, मुशर्रफ शेख,आलिम शेख,साफु शेख, वही कांग्रेस के असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष संतु चौधरी,जिला सचिव कृष्णा यादव,असलम अंसारी, जोएल मुर्मू,विवेक गोस्वामी,मंसारूल हक,साहिन परवेज,अनूप सिन्हा,अभधेश झा,संजय मंडल,रविंद्र पासवान, भगवती गुप्ता, कौसर आलम,अभिषेक यादव, रामविलास महतो, कविवूर रहमान राजीबुल शेख,सिटु के जिला सचिव नादिर शेख, सहित सभी दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

You missed