पाकुड़ (सुमित भगत) : विधायक दिनेश मरांडी ने बाबूपुर गाँव मे डायरिया से माँ व पुत्री की मृत्यु को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जाकर बीडीओ से आवश्यक जानकारी ली व पीड़ित परिवार को अविलम्ब सहयोग पहुँचाने का निर्देश दिया। बीते शनिवार को गाँव के सोम सोरेन की पत्नी संझली हांसदा की डायरिया के कारण मृत्यु हो गई थी।
Advertisements
Advertisements
वही रविवार को पुत्री मोनिका सोरेन की भी मौत हो गई। पीड़ित सोम सोरेन का खपरैल का कच्चा मकान का दीवार भी एक माह पूर्व गिर गया थ। विधायक ने बीडीओ को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को अविलम्ब सहयोग मुहैया कराते हुए आवास योजना के साथ साथ पेंशन की भी सुविधा उपलब्ध कराया जाय। गरीबो को सरकारी लाभ सुगम रूप से उपलब्ध कराया जाय । कोई भी गरीब सरकारी लाभ से वंचित न हो पाए ।बीडीओ ने आश्वस्त किया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत जल्द ही पीड़ित परिवार को 20000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगी । इस मौके पर प्रतिनिधि अशोक भगत , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी आदि उपस्थित थे।