पाकुड़ (सुमिति भगत) : प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना बुधवार को पाकुड़ के पुष्पदंत इंणडेन गैस एजेंसी के ऑफिस में झामुमो जिला सचिव समद अली एवं जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने गरीबी रेखा से नीचे वाले को गैस सिलेंडर, जुल्हा, रेगुलेटर, पाइप देकर उज्ज्वला योजना की शुरुआत कर दी है. उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।
जरूरतमंद महिलाओं को फ्री रसोई गैस मिलेगी। जिला सचिव समद अली ने कहा इस योजना के तहत आप घर बैठे एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके पास एक बैंक खाता और गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना चाहिए। जिससे फ्री रसोई गैस मिला राबिया खातून, बाहा मुर्मू, बोपी बीबी, नादरा बीबी, रुखसार बीबी, रेवती कुणाई, मुन्नी बेगम सहित दर्जनों लोगों ने फ्री गैस का लाभ लिया.
मौके पर झामुमो के नेतागण जैसे हबीबुर्रहमान, मुस्लेउद्दीन शेख, मनोज ठाकुर, महमूद आलम, शाहिद इक़बाल, उमर फारूक, अब्दुल उदूद, विकास जैन, जहूर आलम, नूर आलम, तनवीर अली, इशहाक अंसारी, वीरेन घोष, कौसर आलम, कुणाल हेम्ब्रम, सगीर अंसारी, किशोर भगत आदि मौजूद थे।
