स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा आयोजित कार्यशाला में दी
गई विभिन्न जानकारी,आवंटन के विरुद्ध व्यय की समीक्षा की
गई….
पाकुड़ : रणविजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो) : प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड लिट्टीपाड़ा स्थित सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर सभी मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया, प्रखंड समन्वयक आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आवंटन के विरुद्ध व्यय की समीक्षा की गई। सभी पंचायत को ओडीएफ प्लस से आच्छादित करने की जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य इसके मुख्य घटकों के बारे में जागरूकता पैदा करना, ओडीएफ प्लस के पहलों में सामुदायिक भागीदारी को मजबूत बनाना सहित सही जानकारी और बेहतर समझ के आधार पर निर्णय लेने के लिए व्यक्तियों और परिवारों को सशक्त बनाना ही इसका उद्देश्य है। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी ग्राम एवं पंचायत के क्षेत्र में शोकपीट, कंपोस्ट पीट, नाडेप, गोवर्धन की व्यक्तिगत एवं सामुहिक योजना का कार्यान्वयन की चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का शपथ दिलाई गई।
इस बैठक सह कार्यशाला में में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया, बीपीओ मानिक दास, बीपीआरओ के सी दास, पीएचडी के कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, पीएचडी के प्रखंड समन्वयक विजय ठाकुर उपस्थित थे।