Spread the love

पटना : ईडी की छापेमारी, सरकारी अधिकारियों के वहां निकला कूवेर…

• मुख्य अभियंता तारिणी दास सहित आठ पदाधिकारियों के घर ईडी की छापेमारी, करोड़ों रुपये बरामदगी… 

संजय कुमार विनित… ✍️

बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारिणी दास के पटना में फुलवारी शरीफ के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर छापेमारी की गई। इनके साथ ही आठ से अधिक लोगों के घर और अन्य ठिकानों पर भी ईडी की कारवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि ईडी की अलग-अलग टीमें इन ठिकानों पर जांच कर रही है। इंजीनियर तारिणी दास के आवास से आवास पर करोड़ों रुपए कैश मिले। सटीक राशि के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार कुल 8 लोगों के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। इनमें से 4 से अधिक इंजीनियर एवं पदाधिकारी शामिल हैं।

ये नगर विकास एवं आवास विभाग, पुल निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर बताए जा रहे हैं। इनके नामों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। सभी अधिकारी और पदाधिकारी बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के वरीय पदाधिकारी बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में यह छापेमारी की गई है। संजीव हंस पर सरकारी पदों पर रहते हुए काली कमाई के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। रिपोर्ट्स के अनुसार संजीव हंस मामले की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसी को बिहार सरकार में पदस्थ कई वरीय इंजीनियरों और पदाधिकारियों के भी भ्रष्ट आचरण के सबूत मिले। इसी आधार पर ये छापेमारी की गई। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी छापेमारी के बारे में नहीं दी गई है।

बहरहाल, देश के विभिन्न हिस्सों में ईडी के समय-समय पर होता रहा छापेमारी से जो तस्वीरें सामने आई है, वह देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। इतना तो स्पष्ट है कि, बेईमानी, भ्रष्टाचार और अराजकता लोकतंत्र को दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रहा है । जिससे पुरे समाज का अर्थ व्यवस्था और मुल्कों को चकनाचूर कर रहा है ।‌ सवाल उठना ही चाहिए कि, देश के स्वार्थ के लिए दर्जनों बार संविधान का संशोधन किया गया है तो क्या इस नासूर बिमारी के जन्मदाताओं को हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता हैं ? यह एक यक्ष प्रश्न है शायद ही हमें इसका जवाब मिल सके !

You missed