Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर पीडीजे ने सभी अधिकारियों और इंश्योरेंस के अधिवक्ताओं के साथ की बैठक…

सरायकेला : संजय मिश्रा । नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान व्यवहार न्यायालय सरायकेला में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी अधिकारियों एवं इंश्योरेंस के अधिवक्ताओं के साथ बैठक किये। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में वादों का निष्पादन करने की दिशा में प्रयास करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके।

बैठक में DFO आदित्य नारायण, SDO पारुल सिंह, DTO शंकराचार्य सामद, एक्साइज सुपरीटेंडेंट बिमला लकड़ा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, लेबर सुपरिंटेंडेंट अविनाश ठाकुर आदि तथा इन्सुरेंस के अधिवक्ता D K यादव आदि शामिल हुए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने DFO सरायकेला से अधिक से अधिक वादों की पहचान कर उनका निष्पादन करने को कहा। साथ ही SDO सरायकेला से 107/144/133 आदि वादों के निपटारे के बारे में कहा। जिस पर SDO ने सम्बंधित सभी CO को उक्त सम्बन्ध में निर्देश दिए जाने की बात कही। डीटीओ एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी अधिक से अधिक वाद का निपटारा करने का निर्देश दिया गया।

जबकि बैठक में शामिल एक्साइज सुपरीटेंडेंट को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पिछले 9 दिसम्बर को संपन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के आंकड़े से बीस प्रतिशत अधिक वादों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। लेबर सुपरीटेंडेंट ने कहा कि उनके द्वारा करीब 50 वादों की पहचान की गई है। जिनमे नोटिस कर उनके वादों का निष्पादन किया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैठक में शामिल इन्शुरन्स के अधिवक्ताओं को बताया कि MACT वादों के लिए अलग बेंच का गठन किया जाता है। इस बेंच में सम्बंधित लम्बार्ड, TATA AIG आदि इन्सुरेंस कंपनियों के अधिवक्ताओ को निर्देश दिया कि जो भी लोग केस कंपाउंड करना चाहते हैं, उनके विरुद्ध लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक संख्या में वादों का निपटारा करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही।

जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आगामी 9 मार्च को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ हो सके। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वाद के निष्पादन हेतु पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती अनामिका किस्कु उपस्थित रहीं।

Advertisements

You missed