Spread the love

पीडीजे द्वारा चाईबासा के ऑब्जरवेशन होम का किया गया निरीक्षण…

सरायकेला: संजय मिश्रा । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने ऑब्जरवेशन होम चाईबासा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश I अमित शेखर, जेजेबी के प्रधान न्यायाधीश सुशील कुमार पिंगुआ, मेंबर JJB श्रीमती वंदना कुमारी, सहायक पवन सिन्हा, DSWO प्रभारी, ऑब्जर्वेशन होम की इंचार्ज रूपा जी, टीचर्स, डॉक्टर आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहाँ के चिकित्सा रूम, विभिन्न वार्ड एवं किचेन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान बीमार बच्चे साहिल हेंब्रम आदि से मिले और अन्य बच्चों से बात किये। उनके उचित सोने की व्यवस्था, बाथरूम की त्रुटियों को दूर करने, स्किन तथा अन्य बीमारी वाले बच्चों के बेहतर इलाज कराने तथा परिसर में सुरक्षा का उचित प्रबंध रखने का निर्देश वहाँ के सुप्रीटेंडेंट को दिया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लाइट, पंखा आदि के अभाव सम्बंध में भी उन्हें दिशा निर्देश दिया। वहाँ बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन्होंने 9, 10, 11 के बच्चों से बात की और उन्हें बेहतर स्किल सीखने को कहा जो भविष्य में उनके काम आए। उन्होने बच्चों को साइन्स की शिक्षा देते हुए उनके फिजिक्स विषय का क्लास भी लिया। और वहाँ के टीचर्स को बच्चों की समुचित शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। ऑब्जरवेशन होम के बच्चों द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सीनरी भेंट किया गया। वहाँ बच्चों के बीच प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की तरफ से टॉफी का वितरण किया गया।

Advertisements

You missed