
राजनगर में नीम के पेड़ से माॅ और तीन वर्षीय बेटी का शव को पुलिस
ने किया बराबद, हत्या की आशंका…..
राजनगर (रविकांत गोप ) माॅ और तीन वर्षीय बेटी के साथ राजनगर के घुटुसाई के नीम का पेड़ से शव को झुलता हुआ राजनगर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा ।
बता दे कि राजनगर थाना से महज 1 किलो मीटर घुटुसाई में सड़क किनारे नीम के पेड़ पर एक माँ और उसकी 3 साल की मासूम बेटी का शव लटकता मिला। ग्रामीणों के मुताबिक घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये दोनों मां बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो के शव को पेड़ से उतारा। वही मृतिका के पति से पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया । हालाँकि महिला और बच्चे की शव की उॅचाई को देखा जाये तो यह मामला में आत्महत्या की संभाबना नही दिख रही है । चुकी पुलिस इस मामले में मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है । हलाकि ग्रामीणों द्वारा भी आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
