जमशेदुपर में नशे के खिलाफ जोरदार प्रहार , 150 लीटर अवैध शराब बरामद, अबकारी विभाग ने शराब भट्टियों को तोड़ा…
जमशेदपुर ( योगेश पांडे)- अबकारी विभाग को मिली गुप्त सूचना के बाद 150 लीटर अवैध शराब जब्त किया. पुलिस ने मंगलवार को एमजीएम थाना के दायरे में आने वाले इंदुमाटी, कुडलूंग काला चोर और शिल्प पहाड़ी गांव में छापामारी की और 5 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया है । मौके से पुलिस ने करीब 8000 किलो जावा महुआ बरामद कर, उसे नष्ट कर दिया |इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी ज़ब्त किए हैं| पुलिस की छापेमारी के बाद मौके से शराब बनाने वाले जंगल के रास्ते भाग गए । अबकारी विभाग ने इसे लेकर मामला दर्ज किया है ।
