बुण्डू के कोरदा डाउकोचा जंगल के बीच बरगद के पेड़ से 19 वर्षीय युवक का लटका हुआ शव पुलिस ने किया बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस …
बुण्डू (दिनेश हजाम) बुण्डू थाना क्षेत्र के कोरदा डाउकोचा के घने जंगल के बीचोबीच 19 वर्षीय युवक सुखराम टूटी का शव गमछा के सहारे बरगद के पेड़ पर टंगा हुआ पुलिस ने बरामद किया , इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोर्स्टमाटम के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया ।
वही बुण्डू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर मामले की जांच किया जा रहा है । पोस्टमाटम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा किया जा सकता है कि हत्या या आत्महत्या है ।
बुंडू SDPOअजय कुमार
