Spread the love

 

दुर्गा पूजा को लेकर कोवाली थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई…

जमशेदपुर/ पोटका अभिजीत सेन।

दुर्गा पूजा को लेकर पूर्वी सिंहभूम कोवाली थाना परिसर में रविवार 29- 9- 2024 को मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, वीडियो अभय कुमार द्विवेदी , सीओ निकिता वाला एवं अन्य की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में हल्दी पोखर, देवली, खैरपाल, कोवाली रसुनचोपा, गांव से दुर्गा पूजा कमेटी के लोग पहुंचे। बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा अपने विचार एवं समस्या को राखा गया। जैसे की भीड़ नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल का प्रतिनियुक्त, गस्त कराने, सड़क अबरोधक बनाने आदि अन्य मांगों को उठाया गया।

बैठक में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत द्वारा दुर्गा पूजा में कमेटीयों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि पंडाल में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग द्वार बनाने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, पूजा कमेटियों के द्वारा वॉलिंटियर का तैनात रखने, एवं दसमीं के दिन समय पर प्रतिमा विसर्जन कराने आदि निर्देश को सही तरीका से पालन करने को कहा गया।

बैठक में मौके पर इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, मुखिया देवी कुमारी भूमिज-, चंद्रभूषण सरदार, सिमती सरदार, संगीता सरदार, दुखनी माई सरदार ,कार्तिक मुर्मू,अधेंदु सरदार, दुलाल मुखर्जी, राजू कुंडू दिलीप अग्रवाल,, प्रमोथ नाथ शर्मा, पिंटू गुप्ता, सईलेन गुह आदि उपस्थित रहे।

You missed