पोटका बुकामडीह में नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल आने के क्रम में बस पलट जाने से चार बच्चा घायल…
जमशेदपुर/ पोटका :अभिजीत सेन।
प्रत्येक दिन की तरह बुधवार 31- 7- 2024 को सुबह 8:30 बजे हरिणा बुकामडीह गांव के सामने नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल के 15 से 20 बच्चों को लेकर स्कूल आने का क्रम में 0R02AN/2022 बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार स्कूली बच्चे घायल हो गया। दो बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर के द्वारा स्कूल टाइम को मेकअप करने के लिए तेज गति से वस को चलाया जा रहा था। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।
