Spread the love

डालसा सचिव के निर्देश पर पेंशन से छूटे आवेदकों का फॉर्म जमा हुए…

जमशेदपुर/ पोटका : अभिजीत सेन।

_जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद जी के निर्देश पर लिगल एड क्लिनिक पोटका के माध्यम से विभिन्न पेंशन के आवेदन फॉर्म जमा किया गया आज जिनके फॉर्म जमा हुए

(1)जयंती भकत पति जगन्नाथ भकत वृद्धा(2)गीता भकत पति कुमुद भकत वृद्धा(3)मकरू भकत पिता स्व हाड़ी राम भकत वृद्ध(4)नूनी बाला गोप पति गुरु चरण गोप वृद्धा(5)सलमा हेंब्रम पति बिरधान हेंब्रम वृद्धा(6)बसंती भकत पति स्व हेमंत भकत विधवा(7)सुमित्रा गोप पति स्व विद्याधर गोप विधवा(8)सुरू मुनि गोप पति सुनील गोप वृद्धा(9)सोमबारी मुंडा पति टीकाराम मुंडा वृद्धा के आवेदन फॉर्म सारे पात्रता पूर्ण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पोटका में पी एल वी चयन कुमार मंडल एवम छाकू माझी के द्वारा जन सेवक कौशिक कुमार के पास जमा किया गया तथा जल्द से जल्द पेंशन स्वीकृति हेतु अग्रसारित करने को कहा गया।

You missed