Spread the love

POTKA : पोटका के विभिन्न पंचायतों में संजीव सरदार का तूफानी दौरा।समीर मोहंती के पक्ष में की,वोट की अपील।

कहा : भाजपा आदिवासी मूलवासियों के साथ छल करने का कार्य किया है।

पोटका (रिपोर्ट – रविकांत गोप):-  जमशेदपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन समर्थिक झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती के समर्थन मे पोटका के विधायक संजीव_सरदार ने शुक्रवार को पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत के चांदपुर, राजाबासा,धोलाडीह, हातनाबेड़ा समेत दर्जनों गाँवो में जनसंपर्क अभियान चला ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन की अपील की .मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा ने हमेशा झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासी को छलने का कार्य किया है झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित किया गया इसके अलावे आदिवासियों को सरना धर्म कोड की स्वीकृति भी विधानसभा में दी गई पर इन दोनों महत्वपूर्ण निर्णय पर भाजपा के किसी भी सांसद ने रुचि नहीं दिखाई .उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है भाजपा से क्षेत्र की जनता यह सवाल अवश्य करे कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए क्या कार्य किये है .उन्होंने कहा कि पूरे देश मे भाजपा के विरोध में हवा चल रही है जनता इस चुनाव में झामुमो का समर्थन करे.इस अवसर पर झामुमो बबलु चौधरी, सुधीर सोरेन, विधासागर दास, हितेश भगत,मुकेश सीट,रजनी षाड़ंगी,भुवनेश्वर सरदार आदि उपस्थित थे .