पुल निर्माण के मांग बरसों से किया जा रहा है। अत: पोटका प्रखंड के ग्राम साहारजुड़ी एवं डुमरिया प्रखंड के ग्राम कारीदा , दोनो जगह में पुल निर्माण की स्वीकृति दे दिया गया है—-विधायक संजीव सरदार
जमशेदपुर / पोटका अभिजीत सेन।
पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पोटका विधानसभा के पोटका एवं डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मे एक-एक बड़े पुल का निर्माण किया जायेगा, जिसकी स्वीकृति झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा दे दिया गया है। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर के द्वारा किया जायेगा।
स्वीकृत दिये गये योजनाओं मे पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के ग्राम साहारजुड़ी सुतामटांड़ी नदी घाट मे पुल निर्माण (प्राक्वलित राशि-2.11 करोड़ रुपया) तथा डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के ग्राम कारीदा मे पुल निर्माण (स्वीकृत राशि-3.03 करोड़ रुपया) शामिल है. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यहां पुल निर्माण की मांग वर्षों से किया जा रहा है,
जहां पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन मे काफी परेशानी होती थी, उन्होंने यहां पुल निर्माण को लेकर हमेश गंभीर रहे और पुल निर्माण कराने हेतू लगातार सरकार से संपर्क और पत्राचार करते रहे, अंतत: दोनो जगह मे पुल निर्माण की स्वीकृती दे दिया गया है. निविता प्रकियाधिन है. निविदा का कार्य पुरा होते ही योजनाओं का धरातर पर उतार दिया जायेगा।
Related posts:
