अफीम की खेती से समाज को दुर रखने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने थाना में लिया शपथ।
रिपोर्ट : अर्जुन प्रमाणिक
रांची। नामकुम थाना परिसर में डी एस पी अमर कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में अफीम की खेती के विरुद्ध रांची पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही खेती रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गयी ।
जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेते हुए कहा कि नामकुम प्रखंड के वासियों को अफीम की खेती करने से रोकेंगे । यह खेती जिन रैयती खेत में की जाती है या अफीम के तस्कर हो जिससे अफीम से होनेवाले दुष्प्रभाव से अवगत कराएंगे । साथ ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना देंगे और रोकने में प्रशासन को सहयोग करेंगे । अपने देश समाज व युवा पिढ़ी को अफीम की खेती से होनेवाले दुष्प्रभाव से बचाएंगे ।