सरायकेला-खरसवां जिले के प्रखण्ड राजनगर के एदल में सड़क के बीचों बीच विशालकाया पीपल पेड़ की डाली गिरने से सड़क पुर्ण रूप से बाधित हो गया । इस दौरान कई लोग डाली गिरने से बाल बाल बचे । वही एक स्कुटी और एक मकान भी छतिग्रस्त हुआ । वही ग्राममीण प्रशासन से अपील की जल्द से पेड़ की डाली को हटा जाय ।
राजनगर प्रखंड के एदल गांव के बीचों बीच पीपल का पेड़ अचानक गिर गया।जिसमें एक मकान और एक स्कुटी हुआ छतिग्रस्त।बाल बाल बचे लोग।बता दें कि एदल पंचायत के एदल गांव के सड़क के बीचों बीच पीपल के पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली लगभग 50 गांव प्रभावित।घटना लगभग संध्या 5. 00 बजे की है।सड़क में आवागमन बाधित है।ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।प्रशासन को सूचना दिया गया इै । वहीं बिजली का खम्भा भी डालीके चपेट में आने से पूरे गांव की बिजली बंद बाधित हो गई है ।
