4 जुलाई झारखंड बंदी का आह्वान।सोमवार की संध्या ओलचिकी हुलवैसीने राजनगर में निकाला गया मशाल जुलूस
राजनगर (रिपोर्ट-रवि कांत गोप):- ओल चिकी हुलबाइसी की ओर से संताली भाषा का ओल चिकी लिपि से पुस्तकों का मुद्रण,पठन पाठन आरंभ करने आदि मांगों को लेकर आगामी 4 जुलाई को सम्पूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया है।झारखंड बंद को लेकर सोमवार शाम को राजनगर बाजार में माशाल जुलूस निकाला गया। माशाल जुलूस के दौरान सभी दुकानदारों, ब्यावसायिक प्रतिष्ठानों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।
