Spread the love

भीषण गर्मी से 9 वर्षिय छात्रा की नाक से निकल आया खून।राजनगर सीएचसी में चल रहा इलाज।स्कूलों में गर्मी छुट्टी की तिथि बढ़ाने की मांग।

Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर के प्राथमिक विद्यालय गमदेसाई में सोमवार को वर्ग 4 में पढ़ रही 9 वर्षिय छात्रा माधुरी टुडु की नाक से खून निकल आया,और बेहोश हो गई।जिसे स्कूल के शिक्षक ने बच्ची के माता पिता को फोन के माध्यम से सूचित किया।बता दें कि 9 वर्षिय माधुरी टुडु राजनगर पंचायत की मुखिया श्रीमती राजो टुडु की बेटी है। वहीं अनान फानन में छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर पहुँचाया।जहां बच्ची का ईलाज चल रहा है।वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण बच्ची के नाक से खून निकल आया,और वह बेहोश हो गई।
वहीं इस घटना के बाद प्रखंड क्षेत्र इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना है कि इन दिनों गर्मी लगभग 41 से 42 डिग्री सेल्सियस है।और ऐसे में सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है।ऐसी भीषण गर्मी में जहां बड़े बूढ़े तक घर से नही निकलते,वहां स्कूल खुल जाने के कारण छोटे छोटे स्कूली बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।और ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है।

Advertisements

You missed