Spread the love

बहरागोड़ा: मधुआबेड़ा गाँव में गाजे बाजे के साथ मनी दधि महोत्सव, समाजसेवी कीर्तन मंडली को किया सम्मानित

(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मधुआबेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का शनिवार को दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया. स्थानीय कीर्तन मंडली व बेंड बाजा के साथ दोपोहर को कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया. हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया. ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है. महिलाओं ने व्रत रखकर बारी बारी से पूजा किया. एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया. इस अवसर पर भक्तों के बीच बतासा, चॉकलेट व मिठाइयां आदि का वितरण किया गया. दोपहर को हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी का भोग वितरण किया गया. इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया. इस संकीर्त्तन को सफल अजीत कुमार धाड़ा, सुबल नायेक, प्रबीर मण्डल, पदमलोचन धाड़ा, हरेकृष्ण धाड़ा, प्रकाश धाउड़िया, नरेंद्र मुण्डा, सौरब जाना, करम चांद घोष, सचीन नायेक, दुर्गा पद मुंडा, शिव शंकर नायेक, तपन खिलाड़ी, रसेश्वर जाना, राजु नायेक, अलोक नाथ हेम्बम, रबि प्रधान, बिकास दण्डपाट, लक्षण धाउडि़या, बिजन सण्ड, आशोक कुमार धाड़ा, गणेश नायेक, दिलिप बिशाल, जगत नायेक समेत अन्य सदस्य ने अहम भूमिका निभाई. इस दधी महोत्सव में समाजसेवी रंजीत चाटियाल शामिल हुए. इस दौरान समाजसेवी रंजीत चाटियाल ने सभी कीर्तन मंडली के सदस्यों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर कर्मा प्रधान, गणेश नायेक, तपन कालिंदी, दुर्गा मुंडा, कान्हा धारा, सिपुन घोष, खोकन नायक, शुभम जेना, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You missed