तेलाई में भीषण सड़क हादसा।एक व्यक्ति की मौत।दो घायल। मुवाबजे के लिए सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण।
तेलाई पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत।घटना से ग्रामीण आक्रोशित। दो बच्चों के साथ शादी समारोह से लौटने के क्रम में ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत,बच्चों को आई हल्की चोटें।जिनका राजनगर सीएचसी में चल रहा ईलाज।
राजनगर थाना क्षेत्र के एनएच 220 मुख्य मार्ग तेलाई पेट्रोल पंप के समीप रात्रि लगभग 9:00 बजे बाईक सवार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जिसके बाद घटना स्थल में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।जिससे आवागमन भी बाधित हो गया।वहीं पुलिस प्रशासन भी भीड़ को नियंत्रित एवं मामले को शान्त करने में जुटी है।लेकिन अब तक यातायात बाधित है।ग्रामीण मुवाबजा को लेकर प्रशासन से वार्ता करना चाह रही है।वहीं अंचलाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता करने व मामले को शांत करने में जुटी है।
बता दें कि दुर्घटना में मृत व्यक्ति जिले के राजखरसावां के नवागांव का रहने वाला निर्वासित प्रधान है।जो पोटका पंचायत क्षेत्र में शादी समारोह में आया हुआ था।वहीं वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना घटी जिसमे उसकी जान चली गई।वहीं उनके साथ दो बच्चे भी बैठे थे।हालांकि उन दोनो को हल्की चोटें आई है। उन्हें 108एम्बुलेंस की मदद से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।जहां उनका ईलाज चल रहा है।
