2017 से फरार चल रहा पोक्सो ऐक्ट का आरोपी टाँटू करवा गिरफ्तार।
न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
राजनगर थाना क्षेत्र के हेरमा पंचायत अंतर्गत गुलिया गांव से पोक्सो ऐक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार।बताया जा रहा है 2017 को एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा था।आरोपी टाँटू करवा को राजनगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि राजनगर थाना कांड संख्या 45/17 दिनांक 09/08/2017 धारा 323/341/506/376(D) भा. द. नि.एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के आरोपपत्रित फरार प्रथमिकी अभियुक्त टाँटू करवा उम्र30 वर्ष पिता दूर्वा करवा ग्राम -गुलिया पंचायत हेरमा थाना राजनगर जिला सरायकेला खरसावां को माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सरायकेला में उपस्थापन हेतु थाना के सस्त्र बल के साथ भेज दिया गया।
इस फरार आरोपी पर 1000 रु का ईनाम भी घोषित किया गया था।उक्त फरार आरोपी को राजनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 जून की शाम गुलिया से गिरफ्तार कर लिया और 24 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Related posts:
