Spread the love

राजनगर सीएचसी में एलसीडीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 15 से 28 तक घर-घर भ्रमण पर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगी आशा दीदीयां। 

Advertisements
Advertisements

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में मंगलवार को एलसीडीसी एवं आईडी सी एफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन की फिजियोथेरेपी श्रीमती सुधा कुमारी मुख्य रूप उपस्थिति थी। यह प्रशिक्षण सहिया, एएनएम को दिया गया।जिन्हें 15 से 28 तक डोर टू डोर भ्रमण के माध्यम से कुष्ठ रोगियों की तलाश करना है, और शरीर मे दाग धब्बे दिखने या सूनापन की शिकायत होने पर फौरन ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेजना उनका लक्ष्य है।वहीं फिजियोथेरेपी श्रीमती सुधा कुमारी ने कहा- कुष्ठ रोग को छुपाने की नही ईलाज कराने की आवश्यकता है।इसलिए अपने आस पास गली मोहल्ले में किसी के शरीर मे दाग जैसे लक्षण दिखाई देने पर हमारे आशा दीदीयों से सम्पर्क करें।या अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराएं ।वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम मेंआईडीसीएफ यानी डायरिया कंट्रोल पर भी प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें बताया गया कि 5 जून से 17 जून तक डायरिया उन्मुलन कार्यक्रम के तहत 5 साल से कम उम्र के बच्चे को ओआरएस पिलाने की सलाह दी गई ।मौके पर डॉ. पूजा बंछोड़, बीपीएम पंकज कुमार,मुकेश गिरी,भोतन मार्डी समेत एएनएम,सहिया उपस्थित थे।

Advertisements

You missed