Spread the love

एनडी रूँगटा बालिका उच्च विद्यालय के दसवीं वर्ग के पास आउट छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह

Advertisements

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित एनडी रूँगटा बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को दसवीं के छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के बीच में दसवीं के छात्राओं को उपहार भी विद्यालय के बच्चों के द्वारा दिया गया. तत्पश्चात कक्षा 10वीं के छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पल एवं अनुभव को अपने सहपाठियों के साथ साझा किया. विद्यालय के सभी छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई. इस मौके पर दसवीं के सभी बच्चे विद्यालय को छोड़ते हुए बहुत ही उदास थे तो एक ओर उनके लिए खुशी की बात थी कि वह विद्यालय के उपरांत आगे की शिक्षा अध्ययन के लिए देश के अलग अलग शहरों में जाएंगे और अपने भविष्य को सुनहरा बनाएंगे. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कक्षा दसवीं के छात्राओं को अपने अपने अनमोल वचनों एवं संदेशों के माध्यम से प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमई मांडी के द्वारा बच्चों को प्रेरणादाई कहानियां तथा अनमोल वचनों के माध्यम से आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक विज्ञान शिक्षक बर्णवाल सर व धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा मैडम ने किया. इस मौके पर सुलता कुमारी , मुकुल पाल, गणेश कुमार, फुनगी कुमारी, शिवशंकर कुमार, पार्वती कुमारी आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed