बजरंगबली पूजा कमेटी हेंसल द्वारा आयोजित 21 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 151 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान ।
राजनगर के हेंसल में बजरंग बली पूजा कमेटी द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में 21 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रक्त संग्रह किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम उपस्थित हुए।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनिल कुमार डे उपस्थित थे।मौके पर उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।वहीं रक्तदान के प्रति रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।शिविर में कुल 151 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बताया जा रहा है। बजरंगबली पूजा कमेटी(हेंसल)में इस बार कुल 151 यूनिट रक्तसंग्रह कर रिकॉर्ड बना लिया है।जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।प्रतिवर्ष के मुकाबले इस वर्ष रक्तदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।रक्तदान के प्रति विशेषकर युवाओं जागरूकता देखी गई। शिविर में एदल गांव के एक दिव्यांग(दृष्टिहीन) युवा भी इस शिविर में रक्तदान किया।जो अपने आप मे जागरूकता का परिचय देता है।
शिविर में एसीसी सीमेंट कर्मियों का भी रहा विशेष योगदान
एसीसी सीमेंट के पीडीआर महाकुड़ इंटरप्राइजेज पाटाहेंसल के सौजन्य से ऐसीसी सीमेंट लिमिटेड के द्वारा रक्तदान जैसे पुनित कार्य को सफल बनाने हेतु एससी कर्मियों ने भी रक्तदान किया।और रक्तदान के प्रति लोगों का हौसला बढ़ाया।वहीं एसीसी कंपनी के कर्मियों ने कहा ऐसे कार्यक्रमों के लिए हम आगे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
कमेटी ने सभी रक्तदाताओं एवं समिति सदस्यों के योगदान को सराहा
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में बजरंग बली पूजा कमेटी के सचिव मनोज पटनायक ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।साथ ही साथ इस पुनित कार्य सफल बनाने और रक्तदाताओं को जागरूक करने के लिए कमेटी के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट करता हूँ। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक, आनन्द कुमार साहू,विनोद ज्योतिषी, डॉ. रजनी महाकुड़, जामिनि महाकुड़,अशोक मिस्त्री, रवि कांत गोप,उज्ज्वल मोदक,अरुण बारीक,देबू पटनायक, सुखदेव ज्योतिषी, आलोक ज्योतिषी,भोलानाथ गोप,सुधन्या ज्योतिषी,मानस साहू,विद्याधर गोप,चंडी गोप,पोलटु गोप,सुभाष गोप,कार्तिकेस्वर महाकुड़,सुमन ज्योतिषी,विष्णु बारीक,कृष्णा गोप, सोनू ज्योतिषी, टकला ,अनूप मंडल एवं कमेटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
